सितारों की अधूरी प्रेम कहानियां
यूं तो बॉलिवुड में रिश्तों का बनना और बिगड़ना बहुत बड़ी बात नहीं कही जा सकती लेकिन चाहे ना चाहे कभी-कभार कुछ लोगों के साथ अजब सा जुड़ाव महसूस होता है और उसी के साथ जिंदगी बिताना ही सबसे बड़ी चाहत बन जाती है. लेकिन कई बार ऐसे निर्णय भावुक होकर या फिर बिना सोचे-समझे ले लिए जाते हैं, जिसकी वजह से वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते जिसकी उम्मीद की जाती है. हिन्दी फिल्मों का एक जमाना वो भी था जब कलाकारों ने प्रेम के अर्थ को दुनिया तक पहुंचाया. लेकिन अब उस प्रेम का अर्थ पूरी तरह बदल गया है क्योंकि इस लेख में हम आपको आज के ऐसे ही कुछ सिलेब्रिटीज से परिचित करवाने जा रहे हैं जिन्होंने एक समय तक तो साथ जीने मरने की कसमें खाईं लेकिन जब अलग हुए तो दोबारा उस तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा.
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Akshay Kumar and Shilpa Shetty):
रवीना टंडन के साथ संबंध में होने के बावजूद अक्षय का दिल शिल्पा शेट्टी
पर आ गया. दोनों ने दुनिया के सामने कभी अपने संबंध को छिपाने की कोशिश भी
नहीं की और यह माना जा रहा था कि जल्द ही अक्षय और शिल्पा विवाह कर लेंगे.
लेकिन अक्षय चाहते थे कि विवाह के बाद उनकी पत्नी फिल्मों में काम ना करें
और शिल्पा तो हमेशा से ही कॅरियर को प्राथमिकता देती थीं. बस यही कारण था
जो अक्षय कुमार ने शिल्पा का साथ छोड़ उन्हीं की दोस्त और अभिनेत्री
ट्विंकल खन्ना के साथ विवाह कर लिया.. सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Salman Khan and Aishwarya Rai): वर्ष
1999 में दबंग सलमान और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने डेटिंग करना शुरू
किया. लेकिन सलमान खान का ओवर पजेसिव व्यवहार और ऐश्वर्या की जिंदगी में
अत्याधिक दखल देना उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी. सलमान खान हर उस जगह
पहुंच जाते थे जहां ऐश्वर्या शूटिंग कर रही होती थीं जो पूर्व मिस वर्ल्ड
को कभी पसंद नहीं आता था. 2 साल तक सब ठीक-ठाक रहा लेकिन फिर ऐश्वर्या ने
सलमान का साथ छोड़ दिया.
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन (Karishma Kapoor and Abhishek Bachchan): इस जोड़े को मेड इन बॉलिवुड हेवन
कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. बॉलिवुड के दो बड़े परिवार जब रिश्ते में
बंधने जा रहे थे तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के
संबंध को लेकर बहुत खुश थी लेकिन अचानक खबरें आने लगीं कि अभिषेक और
करिश्मा कपूर की सगाई टूट गई है. दोनों के ही परिवारों ने रिश्ता टूटने का
कारण नहीं बताया और जल्द ही करिश्मा कपूर और दिल्ली के एक व्यवसायी संजय
कपूर का विवाह हो गया. कुछ सालों बाद अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या राय को
अपनी जीवन संगिनी बना लिया. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (Ranbir Kapoor and Deepika Padukone): फिल्मी
दुनिया में आते ही रणबीर कपूर और दीपिका एक-दूसरे के करीब आने लगे थे.
दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कबूल भी किया था. यहां तक कि
दीपिका पादुकोण ने तो अपनी गर्दन पर रणबीर के नाम का पहला अक्षर भी टैटू
करवाया था, लेकिन अचानक ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए और जो कारण बाहर
आया वो था रणबीर का प्लेब्वॉय नेचर.
5. सैफ अली खान और अमृता सिंह (Saif Ali Khan and Amrita Singh): जब
सैफ अली खान फिल्मों में आए थे तब तक अमृता सिंह अभिनेत्री के रूप में
स्थापित हो चुकी थीं. रवि शास्त्री और सनी देयोल के साथ उनके अफेयर के
किस्से भी आम थे. लेकिन जब अपनी उम्र से बारह साल बड़ी अमृता के साथ सैफ
अली खान ने विवाह किया तो यह सभी के लिए हैरानी का विषय था. सैफ और अमृता
का विवाह इतने गुपचुप तरीके से हुआ कि उनके परिवार को भी इसकी कोई खबर नहीं
हुई. विवाह के बाद अमृता ने परिवार के लिए अपना कॅरियर भी छोड़ दिया.
लेकिन कुछ सालों बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान ने तलाक ले लिया. इन दोनों
के दो बच्चे हैं और सैफ जल्द ही बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर से विवाह
करने जा रहे हैं.

बॉलिवुड
में जब भी प्रेम कहानियों की बात आती है तो जहन में मुगल-ए-आजम और दिलवाले
दुल्हनियां जैसी फिल्में आती हैं. लेकिन बॉलिवुड में प्यार की कुछ ऐसी
दास्ताने भी हैं जो किसी अमर प्रेम कथा से कम नहीं हैं. आप रेखा और अमिताभ
बच्चन की प्रेम कहानी को ले लो या फिर हाल की सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी.
इन जोड़ियों की कहानी किसी रोमियो जूलियट से कम नहीं है. बॉलिवुड की कुछ ऐसी
ही जोड़ियों के बारे में आज का यह ब्लॉग आपको बताएगा कि आखिर प्यार वह ही
नहीं है जो पर्दे पर दिखता है बल्कि कई जोड़ियां कहानियों को सच करते नजर भी
आती हैं.

देवानंद
उस समय एक हिट अभिनेता थे तो वहीं सुरैया भी किसी से कम नहीं थीं. लेकिन
सुरैया की नानी को देवानंद से नफरत थी और यही वजह थी कि बॉलिवुड की यह
मशहूर लवर जोड़ी एक ना हो सकी. देवानंद अक्सर कहा करते थे कि अगर सुरैया साथ होतीं तो वह जिंदगी कुछ और होती.
कहा
जाता है कि दोनों के अलग होने के फैसले के बाद सुरैया ने देव आनंद की दी
हुई अंगूठी को समुद्र के किनारे बैठकर समुद्र में फेंक दिया.

पर्दे से
परे यूं तो दोनों को एक साथ कम ही देखा गया लेकिन जानकार कहते हैं कि यह
दोनों फिल्मी पर्दे से अलग भी हमेशा प्यार में ही खोए रहते थे. हालांकि
अमिताभ एक पारिवारिक पुरुष की छवि वाले इंसान रहे हैं और उन्होंने जया
बच्चन से शादी के बाद रेखा के साथ काम करने से मना कर दिया और दूसरी ओर
रेखा ने भी दुबारा कभी अमिताभ के साथ काम ना करने का फैसला किया. आखिरी बार
दोनों की जोड़ी फिल्म “सिलसिला” में नजर आई थी जिसमें लगता था अमिताभ, रेखा
और जया के प्रेम त्रिकोण की असलियत को ही पर्दे पर रख दिया गया हो.

सलमान खान
ऐश्वर्या को हमेशा अपनी नजरों के सामने ही रखते थे. सलमान खान के इसी हद
से ज्यादा वाले प्यार ने ऐश्वर्या को उनसे दूर कर दिया. ऐश्वर्या को
फिल्मों के सेट पर सलमान का आना नागवार गुजरा और उन्होंने सलमान से रिश्ता
जोड़ विवेक का दामन थाम लिया. ऐश्वर्या राय से सलमान का रिश्ता क्या टूटा
सलमान ने आज तक किसी को दिल से चाहा नहीं. वहीं ऐश्वर्या राय अब मिसेज
ऐश्वर्या राय “बच्चन” बन चुकी हैं.
No comments:
Post a Comment