BOLLYWOOD AAJKAL

BOLLYWOOD AAJKAL
OLD& BOLD BOLLYWOOD

Thursday, June 19, 2014

बड़े पर्दे ओर रंग जमाते छोटे पर्दे के सितारे



कुछ समय पहले तक ये धारणा ही बन गयी थी कि टीवी के लोकप्रिय सितारे अगर टीवी तक ही सीमित रहें तो बेहतर है क्यूंकि बड़े पर्दे पर वो अपनी कामयाबी को दोहरा नहीं पाते और उनकी स्थिति ना घर का ना घाट का जैसी हो कर रह जाती है। अमर उपाध्याय ,श्वेता  तिवारी और अमन वर्मा जैसे उदहारण ने इस बात को और पुख्ता कर दिया। लेकिन आयुष्मान खुराना ,राजीव खण्डेलवाल सुशांत सिंह राजपूत ,प्राची देसाई और रणविजय सिंह ने अपनी कामयाबी से इस प्रचलित परम्परा को तोड़ दिया। टीवी के ये कामयाब सितारे जब बड़े परदे पर उतरे तो कई स्थापित कलाकारों को भी हाशिये पर जाना पड़ा। आजकल बड़े अच्छे लगते हैं फेम राम कपूर लाइमलाइट में हैं। उनकी आनेवाली फिल्म "हमशकल्स में उन्हें न केवल पूरी तवज्जो दी गयी है बल्कि उन्हें फिल्म के प्रमोशन में काफी महत्त्व दिया जा रहा है। आगामी दिनों में वो फिल्म पटेल रैप में सनी लियोन के साथ रोमांस भी करते नज़र आएंगे। ‘बालिका वधु’ में आनंदी के कलक्टर पति के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला की वह पहचान नहीं बन पाई जो टीवी के डांस शो ‘झलक दिखला जा’ ने उन्हें रातो रात दिला दी। लोकप्रियता भी खूब मिली और शो के एक जज करन जौहर की फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका मिल गई। ‘झलक दिखाल जा’ के विजेता रहे गुरमीत ने एक और टीवी रिएल्टी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेने के बाद एलान कर दिया है कि वे अब अपनी पत्नी देवीना के साथ टीवी पर नहीं बल्कि फिल्मों में दिखेंगे। यानि ये कहा कहा जा सकता जा सकता है कि आगामी दिनों में छोटे परदे के कई सितारे इनसे प्रेरणा ले कर बड़े परदे पर अपनी किस्मत आज़माने  उतरें।





भले ही आज हालात काफी बदले हुए हैं लेकिन टीवी के सितारों को बड़े पर्दे पर अपनी  स्वीकृति बनाने में लम्बे संघर्ष  गुजरना पड़ा है। शाहरुख़ खान ने टीवी से गुजरते हुए बॉलीवुड में अपना मुकम्मल स्थान बनाया। लेकिन बाद में जिसने भी ये राह पकड़ी उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा।  दूरदर्शन के सीरियल शान्ति से मंदिरा बेदी घर घर में पहचानी जाने लगी। लेकिन जब उहोने  ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से बड़े परदे की राह पकड़ी तो टीवी से भी उखड गयी। निजी चैनलों की शुरुआत के बाद ‘तारा’ सीरियल से नवनीत निशान को जो धमाकेदार लोकप्रियता मिली, उसके बल पर फिल्मों में उन्हें प्रवेश तो मिल गया लेकिन ‘राजा हिंदुस्तानी’ व ‘तुम बिन’ की थोड़ी मजबूत भूमिका के अलावा डेढ़ दर्जन फिल्मों ने उनकी ऐसी छवि नहीं बनाई जो सहायक भूमिकाओं में ही सही, अग्रिम कतार में उन्हें खड़ा कर पाती।एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के मिस्टर बजाज और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर के रूप में बनी उनकी पहचान फिर भी फिल्मों का रास्ता आसान नहीं कर पाई। ‘उड़ान’ से उन्हें वाहवाही तो मिली लेकिन गुजारा टीवी के सहारे ही चल रहा है। 

एकता कपूर ने जब फिल्म निर्माण का सिलसिला शुरू किया तो अपने सीरियलों की अनिता हंसदानी व प्राची देसाई को मौका दिया। अनिता तो तीन-चार फिल्मों के बाद माडलिंग में सिमट गईं और अब फिर सीरियल की तरफ मुड़ गई हैं। प्राची देसाई को ‘बोल बच्चन’ व ‘पुलिसगिरी’ में देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सीरियल ‘कसम से’ जैसी ऊंचाई उनका फिल्मी करिअर नहीं पा सकेगा।‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर वीरानी बने अमर उपाध्याय की लोकप्रियता का यह आलम था कि सीरियल में एक बार उन्हें मार देने के बाद दर्शकों की मांग पर उन्हें पुनर्जीवित किया गया। सीरियल बीच में ही छोड़ कर वे फिल्मी दुनिया में दाखिल होने के लिए कूद पड़े। अति उत्साह में उन्होंने गलत फिल्में चुन ली और यह भ्रम पाल लिया कि वे अपने बल पर किसी भी फिल्म को चला सकते है।
पहली फिल्म के पिटते ही उनकी गलतफहमी तो मिट गई, आगे बढ़ने के रास्ते भी बंद हो गए।अमन वर्मा सालों पहले फिल्म ‘संघर्ष’ में प्रीति जिंटा के हीरो बन कर जरूर गए लेकिन उसके बाद उनका फिल्मी ग्राफ लुढ़कता ही चला गया.यही हाल आमना शरीफ का भी हुआ।
 

इन दिनों सुशांत सिंह ,आयुष्मान खुराना और प्राची देसाई जैसे कलाकारों को बॉलीवुड में स्टार का दर्जा हासिल है। फ़िल्मी पंडितों के मुताबिक़ अब टीवी और फिल्मों  विभाजक रेखा समाप्त हो चुकी है।छोटे परदे पर  बड़े परदे की सितारों की लगातार मौजूदगी ने भी इस दूरी को मिटाने का काम किया। अब दर्शक अपने पसंदीदा सितारों को हर अवतार में स्वीकार करने को तैयार है। इस स्थिति ने टीवी के सितारों के लिए एक नयी उम्मीद जग दी है। 




Wednesday, June 18, 2014

प्रीती जिंटा,नेस वाडिया और वो


प्रीतिजिंटा और नेस वाडिया के झगडे में अब अंडरवर्ल्ड की भी एंट्री हो गयी हैं। ख़बरों के मुताबिक़ वाडिया परिवार ने पुलिस से शिकायत की है कि उसे अंडरवर्ल्ड से धमकी मिल रही है।क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई शिकायत में कहा गया है कि नेस वाडिया के पिता और जाने-माने उद्योगपति नुस्ली वाडिया को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की तरफ से धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं.जाहिर है इस मामले में अंडरवर्ल्ड की एंट्री से पूरे मामले का फोकस चेंज हो सकता है।मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि प्रीति की शिकायत के मामले में मुकदमे की धाराएं बदलने पर विचार चल रहा है। प्रिटी जिंटा के ईमेल के आधार पर पुलिस छेड़छाड़ की धारा के तहत दर्ज मुकदमे को पीछा करने की धारा में तब्दील कर सकती है. 


Add caption
इस मामले में रवि पुजारी का नाम सामने आने से उलझन और बढ़ गयी है.पिछले दस सालों से रवि पुजारी बॉलीवुड में अपनी दहशत फैलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। हाल ही में उसने  करिश्‍मा कपूर के तलाक को लेकर उनके पति संजय कपूर को फोन करके उन्हें प्रताडि़त नहीं करने की  धमकी दी थी.बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को रवि पुजारी  फोन पर धमकी दे चुका है. पुजारी ने उनके घर में फोन करके नौकर को हटाने पर उन्हें धमकी दी थी. हालांकि पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया था.  खबरों की माने तो अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की ओर से सलमान, फरहान, होटल कारोबारी और फिल्म मेकर फरहान आजमी और रितेश सिद्धवानी को भी धमकी भरे फोन कॉल्स आ चुके हैं.इससे पहले सलमान खान और बोनी कपूर भी रवि पुजारी के खिलाफ धमकी देने का मामला पुलिस  में दर्ज़ करा चुके हैं। पांच साल पहले रवि पुजारी के गुर्गे महेश भट्ट के ऑफिस में घुस कर गोलियां बरसा चुके हैं। जिला गाज़ियाबाद की शूटिंग के दौरान पुजारी ने विवेक ओबेराय को भी धमकी देते हुए पैसों की मांग की थी। पुजारी का नाम  फरहान अख्तर,करण जौहर और बोनी कपूर जैसी हस्तियों को भी धमकाने के मामले में सामने आ चुका है।    दरअसल रवि पुजारी ने बॉलीवुड पर अपनी पकड़ बनाने के लिए काफी समय से इंडस्ट्री को निशाने पर ले रखा है. 10 साल पहले पुजारी ने अपना नाम राजन से अलग करके अलग गिरोह बनाया. अपनी पहचान अंडरवर्ल्ड में कायम रखने के लिए उसने बॉलीवुड के साथ साथ बिल्डरों को अपना निशाना बनाना शुरु किया.बहरहाल मुंबई पुलिस प्रीती जिंटा और नेस वाडिया विवाद में रवि पुजारी की एंट्री के मायने तलाशने में जुटी है।


इस विवाद में रवि पुजारी का नाम आने से प्रीती जिंटा की मुश्किलें  और बढ़ सकती है। इस मामले को पुलिस में ले जाकर वैसे ही प्रीती जिंटा बॉलीवुड में अलग-थलग पड़ती नज़र आ रही है। सैफ अली खान ,सलमान खान ,महेश भट्ट और अमिताभ बच्चन तक सभी ने इसे निजी और सबजूडिस मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। उनके ख़ास दोस्तों में शुमार सलमान खान ने जिस अंदाज़ में कन्नी काटी उससे तो खुद प्रीती भी हैरान रह गयी होंगी। अब इस नए खुलासे के बाद शायद ही कोई उसके पक्ष में बोलना चाहे। साल 2000 में प्रीती द्वारा बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर गवाही दिए जाने के बाद बॉलीवुड का एक तबका उनसे नाराज हो गया था।परदे पर बहादुरी दिखाने वाले ये सितारे अपने अपने बयान से मुकर गए लेकिन प्रीती जिंटा ने अपने कदम वापस नहीं लिए। इस दिलेरी के लिए उन्हें बॉलीवुड के अकेले मर्द की संज्ञा दी गयी।  अंडरवर्ल्ड इस विवाद के बहाने प्रीती से अपना पुराना हिसाब चुकताने करने की फिराक में तो नहीं ? अचानक रवि पुजारी जैसे डॉन के दिल में प्रीती जिंटा के लिए सहानुभूति पैदा हो जाने के पीछे कोई और खेल तो नहीं?यानि प्रीती के साथ पुलिस का भी सरदर्द बढ़ जाने के पूरे आसार हैं।    

 

Sunday, June 15, 2014

फिर विवाद में प्रिटी जिंटा




प्रिटी जिंटा ने अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी। प्रिटी के मुताबिक़ 30 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान नेस ने उनके साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार किया। आरोपों के मुताबिक नेस ने प्रीति का हाथ पकड़ा और सबके सामने बदसलूकी की। शिकायत में कहा गया है कि नेस ने सबसे सामने गाली-गलौज की।गौतलब है की प्रिटी और नेस कभी एक-दुसरे से बेहद प्यार करते थे। प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के बीच नजदीकियां फरवरी 2005 से हुईं।  नेस के प्यार में डूबी हुई प्रीति ने अपने फिल्म करियर पर ध्यान देना भी बंद कर दिया था, जिसके कारण उनके करियर समय से पहले ही खत्म हो गया। नेस और प्रीति ने मिलकर आईपीएल टीम भी खरीदी। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन  प्रीति और नेस के बीच नेस की मां मॉरिन वाडिया दीवार बन खड़ी हो गईं। उन्हें प्रीति पसंद नहीं थी और इस बात को उन्होंने कभी छिपाया नहीं। यह भी सुनने में आया था कि उन्होंने कहा था कि प्रीति तो जेबरा जैसी नजर आती हैं। नेस अपनी मां के खिलाफ जाना नहीं चाहते थे और यही वजह है कि प्रीति से उनका रिश्ता मई 2009 में टूट गया।  बाद में नेस और प्रीति ने फैसला किया कि वे अच्छे दोस्त की तरह अपनी टीम किंग्स इलेवन के लिए काम करेंगे।लेकिन शायद आईपीएल के दौरान नेस वाडिया प्रीती की बेरुखी से इस कदर नाराज़ हुए कि अपनी मर्यादा ही भूल गए.और प्रिटी ने भी पुलिस में ले जाकर मामले को सनसनीखेज बना दिया। हालांकि नेस ने इसे सरासर गलत बताया है। सही गलत का फैसला तो जांच के बाद ही सामने आएगा। बहरहाल ये पहला ऐसा मामला नहीं है जब प्रिटी जिंटा इस तरह विवादों में आई हो। 

इससे पहले प्रीती जिंटा कमाल अमरोही के स्टूडियो कमालिस्तान के मालिकाना हक़ के बंटवारे के सन्दर्भ में विवादों में आई थी। सरदार अमरोही और प्रीती जिंटा के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था.ख़बरों के मुताबिक़ अमरोही ने स्टूडियो में अपनी हिस्सेदारी गिरवी रख कर प्रीती से दो करोड़ का क़र्ज़ लिया था। लेकिन इस सौदे का जब अमरोही परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध किया तो प्रीती ने अपने पैसे ब्याज के साथ वापस मांगे। सरदार अमरोही की आक्समिक मौत के बाद प्रीती ने उनके परिवार को जब सौदे की याद दिलाई तो मामला कोर्ट में पहुँच गया। अब भी ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन है। बतौर निर्माता प्रीती ने फिल्म "इश्क़ इन पेरिस " का निर्माण किया था.फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।  प्रीती जिंटा और फिल्म के राइटर-डाइरेक्टर अब्बास टायरवाला के बीच जबरदस्त तनाव पैदा हो गया। प्रीती ने टायरवाला पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया तो टायरवाला ने  नॉनपेमेंट की बात कही। हालांकि मामले को बाद में सुलझा लिया गया। साल 2000 में प्रीती उस समय अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गयी जब फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके के निर्माता नाज़िम रिजवी और अंडरवर्ल्ड के रिश्तों का सच कोर्ट में बयान कर दिया। इस मामले में रिज़वी एयर भरत शाह पर मुकदमा चला और उन्हें सजा भी हुई। 
फिल्म निर्देशक और अभिनेता शेखर कपूर की पूर्व पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने अलगाव की वजह प्रीती को बताते हुए आरोप लगाया था  कि शेखर और उनके अलग होने की वजह प्रीति जिंटा हैं। प्रीति भी इस बात से चकित रह गईं और उन्होंने इस बात का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि सुचित्रा को इलाज की जरूरत है। गौरतलब है कि लिरिल का विज्ञापन करने वाली प्रीति जिंटा पर शेखर कपूर की नजर पड़ी थी और उन्होंने ही प्रीति को अपनी फिल्म 'ता रा रम पम' के लिए चुना था। इस कारण प्रीति अचानक सुर्खियों में आ गईं। अब इसे सुचित्रा की गलतफहमी कहें या कुछ और लेकिन प्रीती जिंटा तो विवादों में आ ही गयी। 
 
झगड़ों के अलावा प्रीती जिंटा अपने प्रेम संबंधों को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही।लेकिन प्रेम के मोर्चे पर भी वो असफल ही रही।  उनका नाम सबसे पहले एक्टर-मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ जुड़ा। खबर ये भी थी कि दोनों लम्बे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। लेकिन प्रीती की कामयाबी इस सम्बन्ध के आड़े आ गयी और डेढ़ साल के बाद दोनों का अलगाव हो गया। प्रीती का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी जुड़ा। लेकिन इन ख़बरों को ज्यादा महत्त्व नहीं मिला। युवराज सिंह के बाद प्रीती जिंटा आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ भी प्रेम की पींगे भर्ती दिखाई दी। विदेशों में दोनों साथ साथ देखे गए लेकिन जल्द ही ली अपनी राह हो लिए और प्रीती अकेली रह गयी। प्रीति का नाम युवा व्यवसायी विक्रम चटवाल के साथ भी कुछ दिनों के लिए जुड़ा। हालांकि यह रिश्‍ता बहुत समय तक नहीं चला और प्रीति और विक्रम दोनों ही एक-दूजे की जिंदगी से जल्द ही बेदाखिला हो गए।

बॉलीवुड छमाही रिपोर्ट



बॉक्स ऑफिस पर रहा युवाओं का जलवा 

पिछले साल की तरह मौजूदा साल बॉलीवुड के लिए ज्यादा खुशनुमा साबित नहीं हुआ। पिछले साल जहाँ दर्जन से ज्यादा फिल्मों ने सौ करोड़ी क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवाई थी वहीं इस साल अब तक केवल जय हो ,गुंडे और 2 स्टेट्स जैसी फ़िल्में ही अब तक इस आंकड़े को छु पायी है। उम्मीद है की जल्द ही हॉलिडे भी इस क्लब में शामिल हो जाएगी। इस बार बॉक्स  ऑफिस रिटर्न्स की बात करें तो नए ट्रेंड्स उभर कर सामने आए हैं। ख़ास बात ये रही की युथ ओरिएंटेड फिल्मों ने कामयाबी का नया मन्त्र बॉलीवुड के सामने रखा.यानि अब तक के छह महीने में बॉक्सऑफिस पर युवाओं का ही जादू छाया रहा। 
 पिछले 10 सालों में बॉक्स ऑफिस ओपनिंग केवल शाहरुख, सलमान, आमिर, अक्षय और रितिक रोशन की फिल्मों के साथ ही होती थी। पिछले साल 'ये जवानी है दीवानी' से रणबीर कपूर और रामलीला से रणवीर सिंह ने साबित कर दिया कि वह एक भारी ओपनिंग पा सकते हैं।''गुंडे'और '2 स्टेट्स' और हीरोपंती ने ट्रेंड को आगे बढ़ाया। 'एक विलेन' को भी आगामी महीनों में इसकी युवा और ताजा स्टार कास्ट की वजह से अच्छी ओपनिंग मिल सकती है।' अगर यही ट्रेंड  जारी रहा तो युवा कलाकार जैसे रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर की बड़ी बजट की फिल्मों पर नजरें गड़ा सकते हैं।'आलिया भट्ट और रणदीप हूडा की 'हाईवे', आलिया और अर्जुन कपूर की '2 स्टेट्स' थे तो टाइगर श्रॉफ व कीर्ति सेनन की लॉन्चपेड फिल्म 'हीरोपंती' ,दिव्या कुमार खोसला की 'यारियां' में भी कई न्यूकमर्स थे लेकिन यह फिल्म हिट रही।इन फिल्मों में कथानक के स्तर पर भी नया प्रयोग किया गया। इनकी कामयाबी ने साबित कर दिया कि दर्शक अब पारम्परिक चौखटे से बाहर निकल कर अच्छी और नयी चीजों का दिल खोलकर स्वागत करने को तैयार हैं। महेश भट्ट ने खुद के ब्रांड को तोड़ने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने 'सिटीलाइट्स' बनाई। अगर आप एक ही तरह का सिनेमा करेंगे जो कि बॉक्स ऑफिस पर काम करे तो हमें सफलता नहीं मिल सकती।

इस साल क्वीन और रागिनी एमएमएस-२ जैसी फिल्मों की सफलता ने इस मिथ को भी तोड़ा कि महिला प्रधान फ़िल्में नहीं चलती। तरण आदर्श के मुताबिक़  कि 'क्वीन' और 'रागिनी एमएमएस 2' की सफलता ने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया जो कहते हैं कि महिला केंद्रित फिल्मों को कलेक्शन नहीं मिलते। कंगना और सनी लिओनी ने फिल्में अपने कंधे पर चलाई।'हालांकि गुलाब गैंग और रिवॉल्वर रानी की असफलता को देखते हुए इस सम्बन्ध में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी थोड़ी जल्दबाजी ही होगी। गुलाबी गैंग' के थिएट्रीकल रिलीज के साथ सोहम शाह ने उन डॉक्यूमेंट्रीज के लिए रास्ता बना दिया जो आगे नहीं बढ़ पाती। हाल ही का एक उदाहरण निशा पाहुजा की फिल्म 'द वर्ल्ड बिफोर हर' है जिसने देश भर के कई सिनेमाघरों में रिलीज का मौका पाया।अभी साल के छह महीने और बाकी हैं जिसमे बड़े सितारों से सजी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं। आगामी महीनों में कई त्योहार, राष्ट्रीय और सार्वजनिक अवकाश होंगे और स्वाभाविक है कि निर्माता और टॉप स्टार्स फिल्में इन्हीं दिनों में रिलीज कराएंगे। वह कहते हैं, 'सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'किक', अजय देवगन की 15 अगस्त को रिलीज होने वाली 'सिंघम रिटर्न्स', शाहरुख खान की दिवाली पर रिलीज होने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' है। आमिर खान की 'पीके' क्रिसमस के एक सप्ताह पहले 19 दिसंबर को रिलीज होगी।
2014 की हिट  फिल्में
जय हो - 108 करोड़ रुपए
हॉलीडे - 75 करोड़  
गुंडे - 72 करोड़ रुपए 
रागिनी एमएमएस 2 - 45 करोड़ रुपए 
मैं तेरा हीरो - 50 करोड़ रुपए 
2 स्टेट्स - 102 करोड़ रुपए 
क्वीन - 60 करोड़ रुपए 
हीरोपंती - 49 करोड़ रुपए

Sunday, June 1, 2014

इश्क़ की पिच पर शानदार रिकॉर्ड रहा है क्रिकेटरों का

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा  के साथ इश्क़ की पिच पर चौके छक्के लगा ही रहे थे कि  अब क्रिकेटर सुरेश रैना भी फॉर्म में आ गए। कमल हसन की अभिनेत्री बेटी श्रुति हसन ने भले ही एक्टिंग के मैदान पर अब तक कोई ख़ास रिकॉड नहीं बनाया हो लेकिन सुरेश रैना के दिल को स्लिप में लपक कर उसने सुर्ख़ियों में बने रहने की जुगत तो भिड़ा ही ली। खबर है की सुरेश रैना इन दिनों श्रुति हसन के साथ प्यार की पींगे भर रहे हैं। पिछले साल खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम से बाहर हो चुके रैना इन दिनों आईपीएल में कहर बरपा रहे हैं। उनके इस फॉर्म को श्रुति की मौजूदगी से जोड़ा जा रहा है। वैसे बॉलीवुड अभिनेत्रयों और भारतीय क्रिकेटरों के बीच मुहब्बत की दास्ताँ  एक परम्परा के रूप में मौजूद रही है। ये अलग बात है कि इन दास्तानों में से में से कुछ को मंज़िल मिली तो कुछ केवल इतिहास बनकर ही रह गए।


भारतीय क्रिकेट में नवाब के नाम से मशहूर मंसूर अली खान पटौदी की पृष्ठभूमि और शख्सियत  इतनी शानदार थी कि  कोई भी अपना दिल हथेली में लेकर  उन्हें पेश कर दे।  लेकिन खुद पटौदी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की अदाओं पर फिसल गए।  लम्बे अरसे तक दोनों का रोमांस चला और दोनों ने शादी कर ली। थोड़े अंतर्विरोधों के बावजूद ये सम्बन्ध सफल रहा। पाकिस्तानी  क्रिकेटर और रीना रॉय के प्रेम ने भी एक ज़माने  दोनों देशों में खूब हलचल मचाई थी। अस्सी के दशक में बॉलीवुड में रीना रॉय का सितारा बुलंदियों पर था और क्रिकेट के मैदान पर मोहसीन खान खूब चौके  छक्के बरसा रहे थे। इन दोनों की करीबियों की वजह जितनी सनसनीखेज थी इनके सम्बन्ध भी उतने ही सनसनीखेज तरीके से ख़त्म हो गए। रीना ने मोहसिन ने शादी कर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। लेकिन जल्द ही दोनों के सर से प्रेम का खुमार उत्तर गया। मीडिया में इनके झगडे सरेआम होने लगे जिसकी परिणति इनके तलाक के रूप में हुई। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन और संगीता बिजलानी के प्रेम सम्बन्ध ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। संगीता बिजलानी उन दिनों बॉलीवुड में तेजी से उभर रही थी और अज़हरुद्दीन भारतीय क्रिकेट के शिखर पर थे। शादीशुदा अज़हर ने संगीता के प्यार में अपने भरे- पूरे परिवार को त्याग कर संगीता से शादी कर ली और आज भी इसी डोर से बंधे हुए हैं। गाहे- बगाहे अज़हर के दुसरे संबंधों  के किस्से भी सामने आते रहते हैं लेकिन कभी इनके बीच तनाव की ख़बरें सामने नहीं आईं।

वेस्टइंडीज़ क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और अभिनेत्री नीना गुप्ता के प्रेम ने तो पूरे भारतीय समाज को ही झकझोर कर रख दिया। इस कैरेबियन क्रिकेटर के बच्चे की बिन ब्याही माँ  बनी नीना गुप्ता आज भी इस सबंध के साये में ही जी रही है। क्रिकेटर रवि शास्त्री और अमृता सिंह के सम्बन्ध ने भी एक ज़माने में काफी सुर्खियां बटोरी। शास्त्री का जलवा उन दिनों पूरे शबाब पर था और अमृता सिंह की ख़ूबसूरती का खुमार पूरे बॉलीवुड छाया हुआ था। शारजाह के एक मैच के दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई और जल्द ही इस मुलाक़ात ने रंग पकड़ लिया। फिर एक दिन अचानक इनके अलग होने की खबर आयी ,शास्त्री ने ऋतू सिंह के साथ घर बसा लिया और अमृता ने इस गम को गलत करने के लिए खुद से कई साल छोटे सैफ अली खान का हाथ पकड़ लिया लेकिन यहाँ भी वो बदकिस्मत ही रही। आजकल तलाकशुदा जीवन जी रही है। एक जमाने में बंगाल टाइगर सौरभ गांगुली और अभिनेत्री नगमा के प्यार  के चर्चे भी हर जुबान पर रहे लेकिन ये चर्चा ज़ुबानी ही साबित हुआ क्यूंकि सौरभ ने कभी इस बाबत कुछ नहीं बोला और जल्द ही अपना घर बसा कर इसे विराम दे दिया। युवराज सिंह ने इश्क़ के मैदान पर खूब रिकार्ड बनाये हैं। अपने प्रदर्शन को लेकर टीम से अंदर बाहर होते रहे युवराज ने इश्क़ के मैदान पर भी खूब स्ट्राइक चेंज किया। किम शर्मा के साथ प्यार की लम्बी पारी खेल चुके युवराज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ का शतक भी बना चुके हैं।  आजकल एक फैशन डिजाइनर के सहारे अपनी ज़िंदगी डिजाइन करने में जुटे हे हैं। ज़हीर खान ने भी अभिनेत्री ईशा श्रावणी  के दिल पर खूब बॉलिंग की है। लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ की इस बॉलिंग के कारण करियर की बोल्ड हो रहा है तो उन्होने अपना फोकस शिफ्ट कर लिया। 

      बॉलीवुड बालाओं का  क्रिकेटरों  के प्रति आकर्षण कोई नया नहीं है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली और अब सुरेश रैना और श्रुति हसन इसी परम्परा को आगे ले जा रहे हैं।    

बॉलीवुड की दहलीज पर दस्तक दे रही है भाई-भतीजों की नयी फ़ौज

  राजनीति  के बाद बॉलीवुड भाई-भतीजावाद के लिए सबसे मुफीद जगह है। कपूर खानदान से लेकर न जाने कितने खानदान के खानदान यहां आबाद होते आए हैं.लेकिन अब तक ये परंपरा बेटे-बेटियों तक ही सीमित थी। लेकिन अब इस परंपरा में रिश्तेदारों का नाम भी जुड़ने लगा है। धर्मेन्द्र के भतीजे अभय देओल और प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणति चोपड़ा जैसों की कामयाबी ने सितारों के रिश्तेदारों  लिए एक नयी उम्मीद जगा दी है। 
                                                    कजिन्स की इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम है करीना  और रणवीर कपूर के कजिन्स अरमान जैन का जो फिल्म "लेकर हम दीवाना दिल " से हीरो बनने के अपने अरमान पूरे करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि राज कपूर के जमाने से ही कपूर खानदान द्वारा अपने रिश्तेदारों को बॉलीवुड पर लादने की परम्परा रही है। ये अलग बात है की उनमे  प्रेमनाथ और राजेन्द्र नाथ जैसे अभिनेताओं ने अपनी अलग पहचान बनायी। अरमान जैन को कपूर खानदान की रिश्तेदारी का बड़ा लाभ तो ये मिला की उन्हें आसानी से बॉलीवुड में एंट्री मिल गयी अब आगे उनकी किस्मत।  इस कड़ी में एक और नाम है मीरा चोपड़ा का जो "गैंग ऑफ घोस्ट " से बॉलीवुड में कदम रख रही है।  मीरा प्रियंका और परिणति  चोपड़ा की कज़िन सिस्टर है। परिणति की कामयाबी ने शायद प्रियंका के कज़िन्स को कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास से भर दिया है। अगर दो- चार और चोपड़ा कज़िन्स बॉलीवुड में एंट्री मार दें तो हैरत की बात नहीं होगी। सोनम कपूर और अर्जुन कपूर के रिश्तेदार मोहित मारवाह  भी फिल्म फगली से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। मोहित बोनी और अनिल कपूर के भांजे हैं। सोनाक्षी सिन्हा की कज़िन भावना रूपारेल को हालांकि मोहित मारवाह की तरह ड्रीम डेब्यू तो नहीं मिला लेकिन "चलो पिक्चर बनाते हैं " जैसी छोटी फिल्म के सहारे ही सही बॉलीवुड में एंट्री तो मिल ही गयी। विनोद खन्ना के भतीजे और अक्षय खन्ना  के कज़िन अखिल कपूर  फिल्म  देशी कट्टे के साथ बॉलीवुड में तशरीफ़ ला रहे हैं। इन भाई-भतीजों के   अलावा इस साल स्टार पुत्रों और पुत्रियों की एक बड़ी फ़ौज भी बॉलीवुड पर फतह हासिल करने के लिए कमर कस चुकी है,जिसमें सुनील शेट्टी के बेटे और बेटी ,जैकी श्रॉफ के साहबजादे टाइगर, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली,अनिल कपूर के बेटे यशोवर्धन और सनी देओल के बेटे करण  देओल का नाम शामिल हैं। यानि  बचा हुआ ये साल बॉलीवुड में परिवारवाद की नयी इबारत लिखने को तैयार है

आईपीएल के बाद नये धारावाहिकों की आएगी बहार

आईपीएल के बाद नये धारावाहिकों की आएगी बहार 

मुंबई। आईपीएल को इस बार भले ही दर्शकों का  कोई  खास रिस्पॉंस नहीँ मिल रहा लेकिन एंटरटेनमेंट चैनेल्स पर उसका ख़ौफ़ बदस्तूर कायम है। यहीं वजह है आईपीएल के दौरान तकरीबन हर चैनल नये शो क़ी लॉन्चिंग को क़िसी  न किसी बहाने टालते आ रहे हैँ। बहरहाल १ जून को आईपीएल ख़त्म होते ही नये नये धारावाहिकों की बाढ़ आने वाली है। ख़बरों के मुताबिक़ लगभग दस नये शोज का  प्रसारण आईंपीएल के बाद शुरु होने जा रहा है, जिनमे से पाँच फिक्शन और पाँच नॉनफिक्शन शो होंगे।
फिक्शन शो मे सबसे अहम है अनुराग कश्यप का  अमिताभ बच्चन स्टारर फिक्शन शो जिसमै  बिग बी एक कंस्ट्रक्शन किँग के रुप मे नज़र आएँगे। इनके अलावा "जमाई राजा " जो हेमा मालिनी और अनिल कपूर स्टारर इसी नाम की फ़िल्म से प्रेरित होगी का प्रसारण भी शुरु होगा जिसमे निया शर्मा , रवि दुबे श्रुति उल्फत और अचिंत कौर जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। इंसान और जानवरों के रिश्तों पर आधारित "बंधन" के अलावा सुमीत राघवन का कॉमेडी टीवी  सीरीज "बड़ी दूर से आये हैं ",मेरी आशिकी तुमसे है ","टेल ऑफ़ टू सिस्टर्स "और "सात वचन " जैसे शो प्रसारण के इंतज़ार मे हैं। आईपीएल खत्म के ठीक एक दिन पहले  शुरु हो रहा नॉनफिक्शन शो लव बाय चान्स " एक हर सप्ताह एक नयी प्रेम कहानी प्रस्तुत करेगा इस जलवा "सिनेस्टार्स की खोज " और "झलक दिखला जा के सातवें  सीजन क प्रसारण शुरु कर दिया जाएगा।