BOLLYWOOD AAJKAL

BOLLYWOOD AAJKAL
OLD& BOLD BOLLYWOOD

Saturday, July 2, 2016

wet bollywood-देह का भूगोल और बारिश का इतिहास

देह का भूगोल और बारिश का इतिहास















 लगी आज सावन की फिर वो झडी है. .
सिनेमा का बारिश से बहुत पुराना रिश्ता है। एक दौर था जब हर दूसरी फिलम में नायक नायिका को बारिश के पानी में भीगते और गाते हुए दिखाया जाता था। हालांकि आजकल फिल्मों में ऎसे दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं। भले ही बारिश की बूंदे लोगों को ठंडक देती हों लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में पानी ग्लैमर का तडका लगाने का काम करता है। आज हमारे साथ आप भी चलिए फिल्मी सितारों के साथ टिप-टिप बरसते पानी की बूंदों के बीच। रोमांस और बारिश का रिश्ता बॉलीवुड में उस जमाने से चला आ रहा है, जब राजकपूर और नरगिस जैसे कलाकार की फिल्मों में खूबसूरत और शालीन प्यार को दिखाया जाता था। फिल्म "श्री 420" का गाना "प्यार हुआ इकरार हुआ.." आज भी भीगते मौसम की खास धुन है






           बारिश का इतिहास और देह का भूगोल 
हिन्दी सिनेमा में अभिनेत्रियों ने बारिश में खुद की नुमाइश करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी। कभी ऑन डिमांड तो कभी स्क्रिप्ट की जरूरत की आड़ में -जिस्म के हर कटाव से गुजरते बारिश की बूँदों ने अभिनेत्रियों के दैहिक भूगोल का जो नजारा पेश किया वो इतिहास बन गया और ये इतिहास आज भी वर्तमान पर भारी नजर आता है। दरअसल हर निर्माता-निर्देशकों ने अपनी-अपनी सोच और समझ के मुताबिक़ फिल्मों में बारिश का इस्तेमाल किया।इस नजरिये से राजकपूर,यश चोपड़ा और मनोज कुमार अव्वल रहे। इन तीनों ने अपनी फिल्मों में बारिश के जरिये तीन मनोभावों का चित्रण किया। राजकपूर जहां शुद्ध रूप से अभिनेत्रियों के मांसल सौंदर्य को उभारने के लिए बरसात का सहारा लेते थे (उनकी  आवारा। बरसात ,जिस देश में गंगा बहती है और श्री 420  जैसी फिल्मों को इस श्रेणी में नहीं रखा जा सकता ) वहीं यश चोपड़ा ने वियोगी प्रेमियों के दर्द की अभियक्ति के लिए बरसात का कुशलता पूर्वक इस्तेमाल किया। मनोज कुमार ने शोर,रोटी कपड़ा और मकान तथा क्रान्ति जैसी फिल्मों में इन दोनों का मिला-जुला उपयोग किया लेकिन उन्होंने  अश्लील होने से बचाए रखा। आज के फिल्ममेकर्स में मणिरत्नम (गुरु )जॉन मैथ्यू माथन (सरफ़रोश ) और आदित्य चोपड़ा ( दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे )की फिल्मों में बारिश को स्क्रिप्ट की जरूरत की कसौटी पर कसा जा सकता है। फिल्मों में बारिश तब भी होती थी आज भी होती है और आगे भी होती रहेगी। 



No comments: